Krishna Bhajan Lyrics: 24 श्री कृष्ण जी के सबसे लोकप्रिय भजन
Krishna Bhajan Lyrics |
हम सबके प्यारे दुलारे श्री कृष्ण कन्हैया, उनके भजन सबसे शक्तिशाली और अति मनभावन हैं जिनके द्वारा लोग भगवान कृष्ण के साथ संबंध स्थापित करते हैं। ये भक्ति गीत पूजा के अलावा भगवान से मिलने और सुंदर धुनों में आराम पाने का एक तरीका है। आज के लेख में हम मदन मोहन श्री कृष्ण जी के सबसे लोकप्रिय भजनों का आनंद विडियो एवं लिरिक्स के माध्यम से लेंने वले है।
Significance of Krishna Bhajans Lyrics
हिंदू धर्म में मदन मोहन श्री कृष्ण कन्हैया के भजनों का बहुत आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व है। वे भगवान श्री कृष्ण जी के प्रति भक्ति, प्रेम और समर्पण व्यक्त करने के लिए एक साधन के रूप में कार्य करते हैं। ये भजन अपने गहन ज्ञान और काव्य सौंदर्य के कारण प्रेरणा के स्रोत बन गये हैं।
Historical Background of Krishna Bhajans
भगवान श्री कृष्ण जी के लिए भजन, या भक्ति गीत गाना सदियों पुरानी परंपरा है। ये प्रेरणादायक गीत उन संतों और कवियों द्वारा लिखे गए थे जिन्हें भगवान कृष्ण के जीवन और शिक्षाओं से प्रेरणा मिली थी।
24 Popular Krishna Bhajans Lyrics
Top 5 Krishna Bhajans Lyrics
1. Bhajan 1.श्री कृष्ण भजन - एक राधा एक मीरा Lyrics
मीरा बन गयी जोगन,
एक रानी एक दासी
दोनों हरी प्रेम की प्यासी,
अंतर क्या दोनों की तृप्ति में बोली,
अंतर क्या दोनों की तृप्ति में बोलो,
एक जीत न मानी एक हार न मानी,
एक जीत न मानी एक हार न मानी,
एक प्रेम दीवानी एक दरस दीवानी।
एक राधा एक मीरा,
दोनों ने श्याम को चाहा,
अंतर क्या दोनों की चाह में बोलो,
एक प्रेम दीवानी एक दरस दीवानी।
2. Bhajan 2. श्री कृष्ण भजन लिरिक्स - कैसा चक्कर चलाया रे श्याम तेरी उंगली ने
कैसा चक्कर चलाया रे श्याम तेरी उगली ने
कैसा चक्कर चलाया रे श्याम तेरी उगली ने
जब द्रौपदी दुरों ने घेरी, जब द्रौपदी दुष्टों ने घेरी,
जब द्रोपदी दुष्टों ने घेरी, जब द्रोपदी दुष्टों ने घेरी,
कैसा चिर बढ़ाया रे, श्याम तेरी उंगली ने
कैसा चक्कर चलाया रे श्याम तेरी उगली ने
जहर का प्याला राणाजी ने भेजा,
जहर का प्याला राणाजी ने भेजा,
कैसा अमृत बनाया है, श्याम तेरी उंगली ने,
कैसा चक्कर चलाया रे श्याम तेरी उगली ने,
जब प्रह्लाद कहाड़ में गेरा, जब प्रह्लाद कहाड़ मे मेरा,
जब प्रह्लाद कहाड़ मे गेरा, जब प्रह्लाद कहाड़ मे गैरा,
कैसा कमल खिलाया रे, श्याम तेरी जंगली ने,
कैसा चक्कर चलाया रे श्याम तेरी उगली ने,
जब नरसी ने तुमको टेरा, जब नरसी ने तुमको टेरा.
जब नरसी ने तुमको टेरा, जब नरसी ने तुमको टेरा,
कैसा भात भराया रे श्याम तेरी उंगली ने,
कैसा चक्कर चलाया रे श्याम तेरी उगली ने
जब अर्जुन ने जायदत्त को मारा, जब अर्जुन ने जायदत्त को मारा,
जब अर्जुन ने जायद को मारा, जब अर्जुन ने जायदक्ष को नारा
कैसा सूरज छिपाया रे क्याम तेरी उगली ने
कैसा चक्कर चलाया रे श्याम तेरी उगली ने
जब जब भक्तों ने तुमको पुकारा, जब जब भक्तो ने तुमको पुकारा
जब जब भक्तो ने तुमको पुकारा, जब जब भक्तो ने तुमको पुकारा
सबका कष्ट मिटाया रे श्याम तेरी उगली ने
कैसा चक्कर चलाया रे श्याम तेरी उगली ने
3. Bhajan 3. श्री कृष्ण भजन लिरिक्स - मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने
मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने 1-
मुझे मिल गया मन का मीत ये दुनिया क्या जाने 1-
क्या जाने कोई क्या जाने 1
मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने 1-
मुझे मिल गया मन का मीत ये दुनिया क्या जाने 1०
छवि लगी मन श्याम की जब से 1-
भई बावरी में तो तब से रु-
बाँधी प्रेम की डोर मोहन से 1
नाता तोडा मैंने जग से 1-
ये कैसी पागल प्रीत ये दुनिया क्या जाने 1-
ये कैसी निगोड़ी प्रीत ये दुनिया क्या जाने 1-
क्या जाने कोई क्या जाने 1
मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने 1-
मुझे मिल गया मन का मीत ये दुनिया क्या जाने 1-
मोहन की सुन्दर सूरतिया 1०
मन में बस गयी मोहनी मूरतिया 1-
जब से ओकी शाम चुनरिया 1०
लोग कहे में भई बावरिया 1-
मैंने छोड़ी जग की रीत ये दुनिया क्या जाने 1
क्या जाने कोई क्या जाने 1
मेरी लगी श्याम संग प्रीत से दुनिया क्या जाने 1-
मुझे मिल गया मन का मीत ये दुनिया क्या जाने 1-
हरदम अब तो रहूँ मस्तानी 1०
लोक लाज दीनी बिसरानी 1
रूप राशि अग अग समानी 1-
हे रत है रत रहूँ दीवानी 1०
मई तो गाऊँ ख़ुशी के गीत ये दुनिया क्या जाने 1-
क्या जाने कोई क्या जाने 1०
मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने 1-
मुझे मिल गया मन का मीत ये दुनिया क्या जाने 1०
मोहन ने ऐसी बसी बजायी 1-
सब ने अपनी सुध बिसरायी 1.
गोप गोपिया भागी आई. 1
लोक लाज कुछ काम न आई 1००
फिर बाज उठा संगीत ये दुनिया क्या जाने 1०
क्या जाने कोई क्या जाने 1०
मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने 1-
मुझे मिल गया मन का मीत से दुनिया क्या जाने 1-
भूल गयी कही आना जाना -
जग सारा लागे बेगाना 1०
अब तो केवल शाम सुहाना -
रूठ जाये तो उन्हें मनाना 1०
अब होगी प्यार की जीत से दुनिया क्या जाने 1-
क्या जाने कोई क्या जाने -
मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने -
मुझे मिल गया मन का मीत ये दुनिया क्या जाने २-1
हम प्रेम नगर की बंजारन २1०
जप तप और साधन क्या जाने 1.
हम शाम के नाम की दीवानी २.1
नित नेम के बंधन क्या जाने 1०
हम बृज की भोली गंवारनिया २-1
अह ज्ञान की उलझन क्या जाने २1०
ये प्रेम की बाते है उद्धव २01-
कोई क्या समझे कोई क्या जाने २00-
मेरे और मोहन की बातें २00-
या मै जानू या वो जाने २0-
क्या जाने कोई क्या जाने २0-
मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने 0-
मुझे मिल गया मन का मीत ये दुनिया क्या जाने 0-
शाम तन शाम मन शाम है हमारो धन 0०
आठ याम पूछो हमें शाम ही सो काम हैं
शाम हिये शाम पिए शाम बिन नाही जिए 0
आर्य की सी लाकडी आधार शाम नाम है 0-
शाम गति शाम मति शाम ही हैं प्राणपति -
शाम सुख दायी सो भलाई आठो याम है 0-
उद्धव तुम भये बवरे पाथी ले के आये दोडे -
हम योग कहा राखे यहाँ रोम रोम शाम है 0-
क्या जाने कोई क्या जाने 0०
मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने 0
मुझे मिल गया मन का मीत ये दुनिया क्या जाने 0
4. Bhajan 4. श्री कृष्ण भजन - यशोदा का नंदलाला Lyrics
(यशोदा का नंदलाला वीडियो)
जु जू जु जू जु जु जु जु जू
यशोदा का नंदलाला बृज का उजाला है।
मेरे लाल से तो सारा जग झिलमिलाए
जु जु जू जु जू जुजु जु जु जू
रात ठंडी ठंडी हवा, गा के सुलाए
भोर गुलाबी पलकें खोल के जगाए
दो अंखियों में तुझे बसाके
जाने कब से जागू
तू माँगे तो चाँद भी दे दूँ
तुझसे कुछ ना माँगें
खोल तू आँखें देख यहाँ हॅू
और नहीं कोई मैं तेरी माँ हूँ, जु जु जू-
तेरे लिये कैसे कैसे सपने सजाए, मेरे लाल से....
जाने कब से आती जाती
सारा कहाँ थम जाए
देख मुरझाता फूल टूट के
डाली से कब गिर जाए
तू जी मुझे माँ माँ माँ रहके बुलाए
रूह को मेरी चैन आ जाए. जुजुजू...
5. Bhajan 5. श्री कृष्ण भजन- तोरा मन दर्पन कहलाये Lyrics
(तोरा मन दर्पन कहलाये वीडियो)
तोरा मन दर्पन कहलाये
प्राणी अपने प्रभु से पूछे किस विधी पाऊँ
तोहे प्रभु कहे तु मन को पा ले पा जयेगा मोहे
तोरा मन दर्पण कहलाये- 7
भले बुरे सारे कर्मों को देखे और दिखायें
तोरा मन दर्पण कहलाये 0 -
मन ही देवता मन ही ईश्वर,
मन से बड़ा न कोय मन उजियारा
जब जब फैले, जग उजियारा होय
इस उजले दर्पण में प्राणी, धूल न जमने पाये
तोरा मन दर्पण कहलाये 0
सुख की कलियों दुख के काटे
मन सबका आधार मन से कोई बात छुपे ना
मन के नैन हजार जग से चाहे भाग लो कोई,
मन से भाग न पाये
तोरा मन दर्पण कहलायें
तन की दौलत ढलती छाया
मन का धन अनमोल तन के कारण
मन के धन को मत माटि मेडन रौंद
मन की कदर भुलाने वाला हीरा जनम गवाये
Next 5 Krishna Bhajans Lyrics
6. Bhajan 1. श्री कृष्ण भजन - मनिहारी का भेस बनाया Lyrics
(मनिहारी का भेस बनाया वीडियो)
मनिहारी का भेस बनाया
श्याम चूड़ी बेचने आया
छलिया का भेस बनाया
श्याम चूड़ी बेचने आया
झोली कंधे घरी इसमें चूड़ी भरी
गलियों में शोर मचाया
श्याम चूड़ी बेचने आया
राधा ने सुनी ललिता से कहीं
मोहन को तुरत बुलाया
श्याम चूड़ी बेचने आया
चूड़ी लाल नहीं पहनु
चूड़ी हरी नहीं पहनु
मुझे श्याम रंग है भाया
श्याम चूड़ी बेचने आया
राधा पहनन लगी
श्याम पहनने लगे
राधा ने हाथ बढ़ाया
श्याम चूड़ी बेचने आया
राधा कहने लगी
तुम हो छलिया बड़े
धीरे से हाथ दबाया
श्याम चूड़ी बेचने आया
मनिहारी का भेस बनाया
श्याम चूड़ी बेचने आया
छलिया का भेस बनाया
श्याम चूड़ी बेचने आया
7. Bhajan 2. श्री कृष्ण भजन - मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है Lyrics
(मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है वीडियो)
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है
करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है।
पतवार के बिना ही मेरी नाव चल रही है।
बिन मांगे हे कन्हैया हर चीज मिल रही है
अब क्या बताऊ मोहन आराम हो रहा है
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है
मेरी जिंदगी में तुम हो किस बात की कमी है
मुझे और अब किसी की परवाह भी नहीं है।
तेरी बदौलत से सब काम हो रहा है
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है
दुनिया में होंगे लाखो तेरे जैसा फोन होगा
तुज जैसा बढ़ा परवर भला ऐसा कौन होगा
अरे थामा है तेरा दामन आराम हो रहा है
8. Bhajan 3. श्री कृष्ण भजन - छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल Lyrics
छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल
छोटो सो मेरो मदन गौपाल
आगे आगे या पीछे पीछे वाल
बिच में मेरो मदन गोपाल
छोटी छोटी गेया छोटे छोटे ग्वाल
कारी कारी गैया गोरे गोरे वाल
श्याम बरन मेरो मदन गोपाल
छोटी छोटी या छोटे छोटे ग्वाल
घास खाए गया दूध पिवे ग्वाल
माखन खाते मेरो मदन गोपाल
छोटी छोटी या छोटे छोटे ग्वाल
छोटी छोटी लकुटी छोटे छोटे हाथ
बंसी बजाये मेरी मदन गोपाल
छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल
छोटी छोटी सखिया मधुबन बाग
रास रचावे मेरो मदन गोपाल
9. Bhajan 4. श्री कृष्ण भजन - अरे द्वारपालो कन्हैया से कह दो Lyrics
(अरे द्वारपालो कन्हैया से कह दो वीडियो)
देखो देखो ये गरीबी, ये गरीबी का हाल
कृष्ण के दर पे विश्वास लेके आया हूँ
मेरे बचपन का यार है. मेरा श्याम,
यही सोच कर में आस कर के आया
अरे द्वारपालो कन्हैया से कह दो
के दरपे सुदामा गरीब आ गया है
भटकते भटकते ना जाने कहा से
तुम्हारे महल के करीब आगया है
ना सरपे है पगड़ी ना तन पे है जामा,
बतादो कन्हैया को नाम है सुदामा हा....
बतादो कन्हैया को नाम है सुदामा
बस एक बार मोहन से जा कर के कह दो
के मिलने सखा बदनसीब आ गया है
अरे द्वारपालो कन्हैया से कहदो
के दर सुदामा गरीब आगया है
सुनते ही दौड़े चले आये मोहन,
लगाया गले से सुदामा को मोहन हा....
लगाया गले से सुदामा को मोहन
हुआ रुख्मिणी को बहुत ही अचभा
ये मेहमान कैसा अजीब आगया है
बराबर में अपने सुदामा बिठाये
चरण आँसुओं से श्याम ने धुलाये
चरण आँसुओं से श्याम ने धुलाये
ना घबरायो प्यारे जरा तुम सुदामा
खुशी का समा तेरे करीब आ गया है।
अरे द्वारपालो कन्हैया से कह दो
10. Bhajan 5. श्री कृष्ण भजन - सपने में रात में आया मुरली वाला री Lyrics
(सपने में रात में आगा मुरली वाला री विडियो)
सपने में रात में आया, मुरली वाला री।
मेरे दिल में बस गयो, श्याम जपू में माला री ॥
वो बोला सुन मेरी राधा, मैं तेरे बिना हूँ आधा ।
मेरी बसी तुझे पुकारे, आ दौड़ी यमुना किनारे ।।
मुझे ग्वाल बाल में प्यारा, कृष्ण वो काला री।
मेरे दिल में बस गयो, श्याम जपू में माला री ॥
वो झूले कदम की डारी में संग में झूलन वारी ।
रंग रसिया श्याम मुरारी,
करे मीठी बतिया प्यारी ।।
जादू सा मो पे करता, वो नंद लाला री।
मेरे दिल में बस गयो,
श्याम जपू में माला री ॥
मेरा हाथ पकड़ के डोले, नैनन की भाषा बोले।
मैं हो गयी श्याम दीवानी,
मोहे दे गयो खास निशानी ।।
मेरा खो गयो खेलन कान का बाला री।
मेरे दिल में बस गयी,
श्याम जपू में माला री ॥
वो नटखट नन्दकिशोरा, छलिया गोकुल का छोरा
सपने में आन सताये,
फिर चैन मुझे न आवे ।।
मेरे मन का कमल खिलावे, श्याम गोपाला री।
मेरे दिल में बस गयो,
श्याम जपू में माला री।।
सपने में रात में आया. मुरली वाला री।
Following 5 Krishna Bhajans Lyrics
11. Bhajan 1. श्री कृष्ण भजन - मेरे जीवन की जुड़ गयी डोर किशोरी तेरे चरणन में Lyrics
12. Bhajan 2. श्री कृष्ण भजन - बांके बिहारी लाल तेरी जय होवे Lyrics
(बांके बिहारी लाल तेरी जय होवे वीडियो)
बांके बिहारी लाल,
तेरी जय होवे,
भक्तन के रखपाल,
तेरी जय होवे,
जय होवे तेरी जय होवे,
जय होवे तेरी जय होवे,
बाँके बिहारी लाल,
तेरी जय होवे ॥
चारों वेद तेरा जस गावे,
नेती नेती सदा पुकारे,
फिर भी ना पावे पार,
तेरी जय होते,
बाँके बिहारी लाल,
तेरी जय होवे ॥
दुःख संकट के तुम रखवारे,
भक्तन की आंखों के तारे,
दूर करो अंधकार,
तेरी जय होवे,
बाँके बिहारी लाल,
तेरी जय होवे ॥
हम दुखियारे द्वार तिहारे,
रेन दिना यह विनय पुकारे,
करे भव सागर से पार,
तेरी जय होवे,
बाँके बिहारी लाल,
तेरी जय होवे ॥
सम पागल है दुनिया वाले,
स्वार्थ के है सब मतवाले,
तो आकर धाम,
तेरी जय होवे,
स्वार्थ के है सब मतवाले,
अब तो आकर धाम,
तेरी जय होवे,
बाँके बिहारी लाल
तेरी जय होवे ॥
बांके बिहारी लाल,
तेरी जय हो,
भक्तन के रखपाल,
तेरी जय हो,
जय होवे तेरी जय होवे,
जय होये तेरी जय होवे,
बाँके बिहारी लाल,
तेरी जय होवे ॥
13. Bhajan 3. श्री कृष्ण भजन - राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा Lyrics
(राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा विडियो )
राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा, श्याम देखा घनश्याम देखा,
ओ बसी बजाते हुए, ओ राधा तेरा श्याम देखा ॥
राधा तेरा श्याम हमने मथुरा में देखा, बंसी बजाते हुए,
ओ राधा तेरा श्याम देखा ॥
राधा तेरा श्याम हमने गोकुल में देखा
या चराते हुए ओ राधा तेरा श्याम देखा ॥
राधा तेरा श्याम हमने वृन्दावन में देखा
रास रचाते हुए ओ राधा तेरा श्याम देखा।।
राधा तेरा श्याम हमने गतिपुरा में देखा,
गोवर्धन उठाते हुए ओ राधा तेरा श्याम देखा ॥
राधा तेरा श्याम हमने सर्वजगत में देखा,
राधा राधा जपते हुए, ओ राधा तेरा श्याम देखा ॥
श्याम देखा घनश्याम देखा, ओं बसी बजाते हुए,
ओराधा तेरा श्याम देखा ॥
राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा
14. Bhajan 4. श्री कृष्ण भजन - सांवली सूरत पे मोहन दिल दीवाना होगया Lyrics
(सांवली सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया वीडियो)
सांवली सूरत पे मोहन
दिल दीवाना हो गया।
दिल दीवाना हो गया मेरा,
दिल दीवाना हो गया ।।
एक तो तेरे नैन तिरछे,
दुसरा काजल लगा।
तिसरा नजरें मिलाना,
दिल दीवाना हो गया ।
सावली सूरत पे मोहन
दिल दीवाना हो गया।
दिल दीवाना हो गया मेरा.
दिल दीवाना हो गया ।
एक तो तेरे होंठ पतले,
दुसरा लाली लगी।
तिसरा तेरा मुस्कुरना,
दिल दीवाना हो गया ||
सांवली सूरत पे मोहन,
दिल दीवाना हो गया।
दिल दीवाना हो गया मेरा,
दिल दीवाना हो गया ||
एक तो तेरे हाथ कोमल,
दुसरा मेहदी लगी।
तिसरा बसी बजाना,
दिल दीवाना हो गया ||
सावली सूरत पे मोहन
दिल दीवाना हो गया।
दिल दीवाना हो गया मेरा.
दिल दीवाना हो गया ।।
एक तो तेरे पाच नाजुक,
दुसरा पायल बंधी।
तिसरा घुँघरू बजाना
दिल दीवाना हो गया ।।
सांवली सूरत पे मोहन,
दिल दीवाना हो गया।
दिल दीवाना हो गया मेरा,
दिल दीवाना हो गया ||
एक तो तेरे भोग छप्पन,
दुसरा माखन धरा।
तिसरा खीचड़ी का खाना,
दिल दीवाना हो गया ।।
सांवली सूरत पे मोहन,
दिल दीवाना हो गया।
दिल दीवाना हो गया मेरा.
दिल दीवाना हो गया ||
एक तो तेरे साथ राधा,
दुसरा रुक्मणी खड़ी।
तिसरा मीरा का आना,
दिल दीवाना हो गया ||
सांवली सूरत पे मोहन
दिल दीवाना हो गया।
दिल दीवाना हो गया मेरा,
दिल दीवाना हो गया ||
सावली सूरत पे मोहन,
दिल दीवाना हो गया।
दिल दीवाना हो गया मेरा,
दिल दीवाना हो गया ।
15. Bhajan 5. श्री कृष्ण भजन - ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन Lyrics
(ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन वीडियो)
है आँख वो जो श्याम का दर्शन किया करें
है शीश जो प्रभु चरण में वंदन किया करे।
बेकार वो मुख हे जो रहे व्यर्थ बातों में,
मुख है बोजो हरीनाम का सुमिरन किया करे।
हीरेमोती से नहीं शोभा है हाथकी।
है हाथ जो भगवान् का पूजन किया करे॥
मर के भी अमरनाम है उस जीवका जग में।
प्रभु प्रेम में बलिदान जो जीवन किया करे।
ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन,
वो तो गली गली हरी गुण गाने लगी।
महलों में पली बन के जोगन चली।
मीरा रानी दीवानी कहाने लगी ॥
ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन
वो तो गली गली गली हरी गुण गाने लगी।
कोई रोके नहीं कोई टोके नही
मीरा गोविन्द गोपाल गाने लगी।
बैठी संतो के संग रंगी मोहन के रंग
मीरा प्रेमी प्रीतम को मनाने लगी।
वो तो गली गली हरी गुण गाने लगी
ऐसी लागी लगन, मीरा हो गयी मगन
राणा ने विष दिया मानी अमृत पिया,
मीरा सागर में सरिता समाने लगी।
दुःख लाखों सहे मुख से गोविन्द कहे
मीरा गोविन्द गोपाल गाने लगी।
वो तो गली गली हरी गुण गाने लगी ॥
ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन
वो तो गली गली हरी गुण गाने लगी ।।
Final 9 Krishna Bhajans Lyrics
16. Bhajan 1. श्री कृष्ण भजन - राधे राधे जपो चले आयंगे बिहारी Lyrics
( राधे राधे जपो चले आयेंगे बिहारी राधे राधे विडियो )
राधे राधे जपो चले आयेंगे बिहारी,
आयेंगे बिहारी, चले आयेंगे बिहारी,
आयेंगे बिहारी, चले आयेंगे बिहारी,
राधे राधे
राधे राधे जपो चले जायेंगे बिहारी,
आयेंगे बिहारी, चले आयेंगे बिहारी
पाछे पाछे डोले होके बॉवरी मुरारी,
पाछे पाछे डोले होके बाँदरो मुरारी,
राधे राधे
राधे राधे जपो चले आयेंगे बिहारी,
आयेंगे बिहारी, चले जायेंगे बिहारी,
राधे राधे
राधा नाम जिल्हा पे मन में मुरारी,
राधा नाम जिल्हा पे मन में मुरारी,
राधे राधे,
राधे राधे जपो चले आयेंगे बिहारी,
आयेंगे बिहारी, चले आयेंगे बिहारी,
राधे राधे
राधा पे तन मन वारे गिरिधारी,
राधा पे तन मन वारे गिरिधारी,
राधे राधे
राधे राधे जपो चले आयेंगे बिहारी,
आयेंगे बिहारी, चले आयेंगे बिहारी,
राधे राधे
राधा कारण मोर बन नाचतें मुरारी,
राधा कारण मौर बन नाचतें मुरारी,
राधे राधे,
राधे राधे जपो चले आयंगे बिहारी,
आयेंगे बिहारी चले आयेंगे बिहारी,
चरण दबाए सेवा कुन में गोपाला,
चरण दबाए सेवा कुणा में गोपाला,
राधे राधे
राधे राधे जपो चले आयेंगे बिहारी
आयेंगे बिहारी, चले आयेंगे बिहारी,
पाछे पाछे डोले बरसाने में बिहारी,
पाछे पाछे डोले बरसाने में बिहारी,
राधे राधे,
राधे राधे जपो चले आयेंगे बिहारी,
आयेंगे बिहारी, चले आयेंगे बिहारी,
एक बार राधा कही ऋणी हो मुरारी,
एक बार राधा की ऋणी हो मुरारी,
राधे राधे
राधे राधे जपो चले जायेंगे बिहारी,
आयेंगे बिहारी, चले जायेंगे बिहारी,
राधा जी कहे भव तार दे बिहारी
राधा जी कहे भव तार दे बिहारी,
राधे राधे
राधे राधे जपो चले आयेंगे बिहारी,
आयेंगे बिहारी, चले आयेंगे बिहारी,
राधा के इशारे नाचे रास बिहारी,
राधा के इशारे नाचे रास बिहारी,
राधे राधे
राधे राधे जपो चले आएंगे बिहारी,
आयेंगे बिहारी, चले आयेंगे बिहारी,
17. Bhajan 2. श्री कृष्ण भजन-श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम Lyrics
(श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम वीडियो)
श्याम तेरी बसी aaa
श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम
पुकारे राधा नाम aaa
श्याम तेरी बसी, पुकारे राधा नाम:
लोग करे मीरा को यूँ ही बदनाम ।।
श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम:
श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम ।।
लोग करे मीरा को यूँ ही बदनाम
लोग करे मीरा को यूँ ही बदनाम |
सांवरे की बसी को बजने से काम
सांवरे की बसी को बजने से काम ।।
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम ।।
ओ $$$ जमुना की लहरे बंसीबट की प्या,
किसका नहीं है कहो कृष्ण कन्हैय्या ।
जमुना की लहरे बंसीबट की ढैय्या
किसका नहीं है कहो कृष्ण कन्हैय्या ।।
श्याम का दिवाना तो सारा बृजधाम
श्याम का दिवाना तो सारा बृजधाम ।।
लोग करे मीरा को यूँ ही बदनाम |
सांवरे की बसी को बजने से काम,
सांवरे की बंसी को बजने से काम।
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम,
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम ॥
ओ $$) कौन जाने बासुरिया किसको बुलाये
जिसके मन भाए ये उसी के गुण गायें ।।
कौन जाने बांसुरिया किसको बुलाये,
जिसके मन भाए वो उसी के गुण गाये।
कौन नहीं कौन नहीं बसी की धुन का गुलाम,
राधा का भी श्याम हो तो मीरा का भी श्याम ।।
श्याम तेरी बसी पुकारे राधा नाम,
श्याम तेरी बसी कन्हैया तेरी बंसी पुकारे राधा नाम।
लोग करे मीरा को यूँ ही बदनाम,
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम ||
राधा का भी श्याम दो तो मीरा का भी श्याम
18. Bhajan 3. श्री कृष्ण भजन - मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने Lyrics
(मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने वीडियो)
मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने
मुझे मिल गया मन का मीत से दुनिया क्या जाने
क्या जाने कोई क्या जाने
मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने
मुझे मिल गया मन का मीत ये दुनिया क्या जाने
छवि लगी मन श्याम की जब से
भई बावरी में तो तब से
बाँधी प्रेम की डोर मोहन
नाता तोड़ा मैंने जग से
ये कैसी पागल प्रीत ये दुनिया क्या जाने
ये कैसी निगोड़ी प्रीत ये दुनिया क्या जाने
क्या जाने कोई क्या जाने
मेरी लगी श्याम संगीत ये दुनिया क्या जाने
मुझे मिल गया मन का गीत ये दुनिया क्या जाने
मोहन की सुन्दर सूरतिया
मन में बस गयी मोहनी मूरतिया
जब से ओढ़ी शाम चुनरिया
लोग कहे में भई बावरिया
मैंने छोड़ी जग की रीत ये दुनिया क्या जाने
क्या जाने कोई क्या जाने
मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने
मुझे मिल गया मन का मीत ये दुनिया क्या जाने
हरदम अब तो रहूँ मस्तानी
लोक लाज दीनी बिसरानी
रूप राशि अग अग समानी
हे रत हे रत रहूँ दीवानी
मई तो गाऊ ख़ुशी के गीत ये दुनिया क्या जाने
क्या जाने कोई क्या जाने
मेरी लगी श्याम संग प्रीतये दुनिया क्या जाने
मुझे मिल गया मन का मीत ये दुनिया क्या जाने
मोहन ने ऐसी बसी बजायी
सब ने अपनी सुध बिसरायी
गोप गोपिया भागी आई
लोक लाज कुछ काम न आई
फिर बाज उठा संगीत ये दुनिया क्या जाने
क्या जाने कोई क्या जाने
मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने
मुझे मिल गया मन का मीत ये दुनिया क्या जाने
भूल गयी कही आना जाना
जग सारा लागे बेगाना
अब तो केवल शाम सुहाना
रूठ जाये तो उन्हें मनाना
अब होगी प्यार की जीत ये दुनिया क्या जाने
क्या जाने कोई क्या जाने
मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने
मुझे मिल गया मन का मीत ये दुनिया क्या जाने
हम प्रेम नगर की बजारन
जप तप और साधन क्या जाने
हम शाम के नाम की दीवानी
नित नेम के बंधन क्या जाने
हम बृज की भोली गंवारनिया
हा ज्ञान की उलझन क्या जाने
ये प्रेम की बाते है उद्धव
कोई क्या समझे कोई क्या जाने
मेरे और मोहन की बातें
मै जानू या वो जाने
क्या जाने कोई क्या जाने
मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने
मुझे मिल गया मन का मीत ये दुनिया क्या जाने
शाम तन शाम मन शाम है हमारी धन
आठो याम पूछो हमें शाम ही सो काम हैं
शाम हिये शाम पिए शाम बिन नाही जिए
आर्य की सी लाकडी आधार शाम नाम है
शाम गति शाम मति शाम ही हैं प्राणपति
शाम सुख दायी सी भलाई आठो याम हैं
उद्धव तुम भये बचरे पाथी ले के आये दोड़े
हम योग कहा राखे यहाँ रोम रोम साम
क्या जाने कोई क्या जाने
मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने
मुझे मिल गया मन का मीत ये दुनिया क्या जाने
क्या जाने कोई क्या जाने
मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने
मुझे मिल गया मन का मीत ये दुनिया क्या जाने
19. Bhajan 4. श्री कृष्ण भजन लिरिक्स - मोर मुकुट तेरे हाथों में बांसुरीया
( मोर मुकुट तेरे हाथों में बासुरीया विडियो)
मोर मुकुट तेरे हाथों में बासुरीया,
देवी देवता सब नर और नारी,
जाए बलिहारी बलिहारी।
सावली सूरत तेरी तिरछी नजरिया,
मन में है बसी तेरी बाकी छवि,
मेरे गिरधारी गिरधारी ।
सांवली सूरत तेरी तिरछी नजरिया,
ऐसी अलबेली ऐसी प्यारी,
छवि अलबेली श्याम की,
श्याम के रंग में रंग दी है काया,
लगन लगी तेरे नाम की.
राह पकड़ ली हमने कया,
अब तो तेरे धाम की,
अबे नहीं छूटे तेरे दर की डगरिया,
अबे नहीं छूटे तेरे दर की डगरिया,
मन में है बसी तेरी बाकी छवि
मेरे गिरधारी गिरधारी।
सांवली सूरत तेरी तिरछी नजरिया......
सूरदास के छोटे ललना,
मीरा के भरतार हो,
राधा के हो प्रेमी प्रीतम,
संतो के तारणहार हो,
अर्जुन के तुम बने सारथी..
अर्जुन की तुम बने सारथी,
भक्तों के दातार हो
जैसे भाव वैसे देखे रे सावरिया,
देवी देवता सब नर और नारी,
जाए बलिहारी बलिहारी,
सांवली सूरत तेरी तिरछी नजरिया......
गोपी गवाल सग धेनु चरावे.
माखन चोर गोपाल रे
कुंज गली में रास रचाये,
नटखट श्री नंदलाल रे,
चीर चुराये रे मटकी गिराये,
बैठे कदम की डाल रे
लीला तेरी देख के
मन रे बावरिया,
मन में है बसी तेरी बाकी छवि
मेरे गिरधारी गिरधारी।
सांवली सूरत तेरी तिरछी नजरिया.....
नाता हमारा जन्मो पुराना,
तू रहना मेरे साथ में,
चाहे दुनिया हाथ छोड़ दे,
तू न छोड़ना मेरा हाथ रे,
पार भवर से नाव लगा दे,
जगदीश्वर भगवान रे
चरणों मे तेरे मेरी,
बीती रे उमरिया,
देवी देवता सब नर और नारी,
जाएं बलिहारी बलिहारी
सांवली सूरत तेरी तिरछी रे नजरिया...
20. Bhajan 5. श्री कृष्ण भजन लिरिक्स - मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने
(मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने वीडियो)
श्याम सवेरे देख तुझको कितना सुन्दर रूप है
श्याम सवेरे देखू तुझको कितना सुन्दर रूप है
तेरा साथ ठंडी छामा बाकी दुनिया धुप है
जब जब भी इसे पुकारूँ मैं
जब जब भी इसे पुकारूँ मैं
तस्वीर को इसकी निहारू में
जब जब भी इसे पुकारूँ मैं
तस्वीर को इसकी निहारू में
ओ मेरा श्याम जा जाता मेरे सामने
आ.
ओ मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने
मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने
मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने
(खुश हो जाये अगर सांवरिया किस्मत को चमका देता
खुश हो जाये अगर सांवरिया किस्मत को चमका देता
साथ पकड़ ले अगर किसी का जीवन स्वर्ग बना देता)
ये बातें सोच विचारू में,
ये बात सोच विचारू में तस्वीर को इसकी निहारू में
ये बातें सोच विचार में तस्वीर को इसकी निहारू में
(ओ मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने)
आ.
ओ मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने
मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने
(मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने
श्याम सवेरे देखू तुझको कितना सुन्दर रूप है)
आ.
श्याम सवेरे देखू तुझको कितना सुन्दर रूप है
तेरा साथ है ठंडी छाया बाकी दुनिया धुप है
जब जब भी जग से हारू में
(जब जब भी जग से हारू में तस्वीर को इसकी निहारू में)
जब जब भी जग से हार में तस्वीर को इसकी निहारू में
ओ मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने
ओ मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने
मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने
(मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने)
गिरने से पहले ही जाकर बाबा मुझे संभालेगा
गिरने से पहले ही आकर बाबा मुझे संभालेगा
पूरा है विश्वास राज को तूफानों से निकलेगा
ये तन मन तुझपे वा में
(ये तन मन तुझपे या में
तस्वीर की इसकी निहारू में)
ये तन मन तुझपे वा में
तस्वीर की इसकी निहारू में
ओ मेरा श्याम जा जाता मेरे सामने
आ.
ओ मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने
(मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने
मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने)
श्याम सवेरे देखूं तुझको कितना सुन्दर रूप
श्याम सवेरे देखू तुझको कितना सुन्दर रूप है
तेरा साथ ठंडी छाया बाकी दुनिया चुप है
तेरा साथ ठंडी छामा बाकी दुनिया चुप है
(जब जब भी इसे पुकारू में
तस्वीर को इसकी निहारू में)
जब जब भी इसे पुकारूँ में
तस्वीर को इसकी निहारू में
ओ मेरा श्याम जा जाता मेरे सामने
21. Bhajan 6. श्री कृष्ण भजन - राधे राधे जपो चले आएंगे बिहारी Lyrics
राधे राधे जपो चले आएंगे बिहारी,
राधे राधे रटो चले आएंगे बिहारी,
आएंगे बिहारी चले आएंगे बिहारी,
राधे राधे जपो चले आएंगे बिहारी ॥
राधा मेरी चदा,
चकोर है बिहारी
राधा मेरी चदा,
चकोर है बिहारी,
राधे राधे जपो चले आएंगे बिहारी ॥
राधा रानी मिश्री,
तो स्वाद है बिहारी,
राधा रानी मिश्री,
तो वाद है बिहारी,
राधे राधे जपो चले आएंगे बिहारी ॥
राधा रानी गंगा,
तो धार है बिहारी,
राधा रानी गंगा,
तो धार है बिहारी,
राधे राधे जपो चले आएंगे बिहारी ॥
राधा रानी तन है तो,
प्राण है बिहारी,
राधा रानी तन है तो,
आण है बिहारी,
राधे राधे जपो चले आएंगे बिहारी ॥
राधा रानी सागर,
तरंग है बिहारी,
राधा रानी सागर,
तरंग है बिहारी,
राधे राधे जपो चले आएंगे बिहारी ॥
राधा रानी मोहनी,
तो मोहन बिहारी,
राधा रानी मोहनी,
तो मोहन है बिहारी,
राधे राधे जपो चले आएंगे बिहारी ॥
राधा मेरी गोरी तो
साँवरे बिहारी,
राधा मेरी गोरी तो
साँवरे बिहारी
राधे राधे जपो चले आएंगे बिहारी ॥
राधा रानी भोली भाली.
चंचल बिहारी,
राधा रानी भोली भाली.
चंचल बिहारी,
राधे राधे जपो चले आएंगे बिहारी ॥
राधा रानी नानी,
तो करान बिहारी,
राधा रानी नथनी,
तो कंगन बिहारी,
राधे राधे जपो चले जाएंगे बिहारी ॥
राधा रानी मुरली,
तो तान है बिहारी,
राधा रानी मुरली,
तो तान है बिहारी,
राधे राधे जपो चले आएंगे बिहारी ॥
22. Bhajan 7. श्री कृष्ण भजन लिरिक्स - मैया मोरी में नहीं माखन खायों
मैया मोरी मैं नहि माखन खायो
मैया मोरी,
में नहीं गाखन खायाँ
मैं नहीं माखन खायो।
मैया मोरी भोर भयो गैयन के पाछे,
तु मधुवन मोहिं पठायो,
भोर भयो गयन के पाछे,
तु मधुवन मोहिं पठायो,
चार प्रहरबंसीबट भटक्यो,
साँझा परे में घर आयो,
रि मैया मोरी में कब माखन खायो,
रि मैया मोरी में कब माखन खायो।
और भयो भोर भयो
भोरगैयन के पाछे,
तुने मधुवन मोहिं पठायो,
भोर भयो भोर भयो भोर भयो गैयन के पाछे,
तु मधुवन मोहिं पठायो ।
चार प्रहर बसीबट भटक्यों
साँझ परे में चर आयो,
साँझ परे में घर आयो,
रि मैया मोरी में कब माखन खायो.
रिमैया मोरी में कब माखन खायो ।
मैया मोरी में बालक बहियन को छोटी, छोटो छोटो छोटो छोटो,
में बालक बर्हियन को छोटो,
ये छींको किस विधि पापी,
ये छींको किस विधि पायो।
मैया वाल बाल सब बैर पड़े है,
ये ग्वाल बाल सब पैर पड़े हैं, बरबस मुख लपटायो
रि मैया मोरी में नहीं माखन खायो।
मैया मोरी में नहीं माखन खायो।
अरी हां मेरी मैया, अरी हा मेरी मैया,
अरी भोली मेरी मैया, प्यारी प्यारी मेरी मैया
अरी हो मेरी मैया, अरी हा मेरी मैया,
मैया तु जननी, मैया तु जननी, मन की अति भोली,
जननी, मैया तु जननी, मन की अति भोली,
इनके कहे पतियायो रे मैया मोरी, इनके कहे पतियायो
मैया ये ले अपनी लकुटि कमलिया, ये ले अपनी लकुटि कमलिया, तुने बहुत ही नाच नचायो
मैया मोरी मैं नहीं माखन खाय
मैया मोरी......
मैया जिया तेरे कुछ भेद उपज
जिया तेरे कुछ भेद उपज
तुने मोहे जानो परायो जायो
तुने महि जानो परायों जायो
सुरदास तब हँसि जसोदा,
सुरदास तब हँसि जसोदा
लेउरगठ लगायी
लेउरगड लगाय
नैन नीर भरी आयो
नैन नीर भरी आयो
कन्हैया
कन्हैया चैं नहीं माखन खाय
कन्हैया मोरी से नहीं माखन खायों
लल्ला मोरी वे नहीं माखन खायों
कन्हैया ते नहीं माखन खायो
ओ मैया मैं नहीं माखन खायों.....
ओ सुन मैया मोरी, ओ सुन मैया मोरी
मैंने ही माखन खायों
सुन मैया मोरी में ने ही माखन खायों
सुन गया मोरी में ने ही माखन खायाँ
माखन खायों रे, माखन खायों रे, माखन खायों रे, माखन खायों रे माखन खायो रे माखन खायो रे
माखन खायों
सुन मैया मोरी में ने ही माखन खायों
सुन मैया मोरी
मैंने ही माखन में ने ही माखन में ने ही माखन खायों
23. Bhajan 8. श्री कृष्ण भजन लिरिक्स - लगन तुमसे लगा बैठे, जो होगा देखा जाएगा
लगन तुमसे लगा बैठे, जो होगा देखा जाएगा,
तुम्हें अपना बना बैठे, जो होगा देखा जाएगा,
कभी दुनियाँ से डरते थे, छुप छुप याद करते थे,
लो अब परदा हटा बैठे, जो होगा देखा जाएगा.
लगन तुमसे लगा बैठे, जो होगा देखा जाएगा,
तुम्हें अपना बना बैठे, जो होगा देखा जायेगा,
कभी यह खयाल था दुनियाँ हमें बदनाम कर देगी,
शर्म अब बेच खा बैठे, जो होगा देखा जाएगा,
लगन तुमसे लगा बैठे, जो होगा देखा जाएगा,
तुम्हें अपना बना बैठे, जो होगा देखा जायेगा,
तेरे दरबार आया हूँ फूल श्रद्धा के लाया हूँ।
तेरे दरबार आया हूँ, फूल श्रद्धा के लाया हूँ।।
तेरे चरणों में आ बैठे, जो होगा देखा जायेगा।
लगन तुमसे लगा बैठे, जो होगा देखा जाएगा...
तुम्हें अपना बना बैठे, जो होगा देखा जायेगा
दीवाने बन गए तेरे, तो अब दुनिया से क्या डरना ।
दीवाने बन गए तेरे तो अब दुनिया से क्या डरना ।।
तेरी गलियों में जा बैठे, जो होगा देखा जाएगा
लगन तुमसे लगा बैठे, जो होगा देखा जाएगा...
तुम्हें अपना बना बैठे, जो होगा देखा जायेगा
चलावे तीर नजरों के जिगर के पार हो जाये।
चलावे तीर नज़रों के जिगर के पार हो जाये।
सलोनी सावली सूरत, मोहन नाल प्यार हो जाये
चलावे तीर नज़रों के, जिगर के पार हो जाये।
चलावे तीर नजरों के, जिगर के पार हो जावे।।
जय राधे....
जय राधे....
जय राधे...
जय राधे....
जय राधे....
जय राधे....
जय राधे...
जय राधे....
जय राधे....
जय राधे....
जय राधे...
जय राधे.....
जय राधे....
जय जय श्री राधे
24. Bhajan 9. श्री कृष्ण भजन - किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए Lyrics
(किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए विडियो )
किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए।
जुबा पे राधा राधा राधा नाम हो जाए॥
जब गिरते हुए मैंने तेरे नाम लिया है।
तो गिरने ना दिया तूने मुझे थाम लिया है।
तुम अपने भक्तों पे कृपा करती हो, श्री राधे
उनको अपने चरणों में जगह देती हो श्री राधे
तुम्हारे चरणों में मेरा मुकाम हो जाए॥
मागने वाले खाली ना लौटे, कितनी मिली खैरात ना पूछो।
उनकी कृपा तो उनकी कृपा है, उनकी कृपा की बात ना पूछो।
अज की रज में लोट कर यमुना जल कर पान
श्री राधा राधा रटते या तन सौ निकले प्राण ॥
गर तुम ना करोगी तो कृपा कौन करेगा।
गर तुम ना सुनोगी तो मेरी कौन सुनेगा ||
डोलत फिरत मुख बोलत में राधे राधे, और जग जालन के ख्यालन से हट रे
जागत, सोवत पग जौवत में राधे राधे, रट राधे राधे त्याग उरते कपट रे ॥
लाल बलबीर घर धीर र राधे राधे, हरे कोटि बाधे र राधे झटपट रे।
ऐ रे मन मेरे तू छोड़ के झमेले सब, र राधे रट राधे राधे रट रै॥
श्री राधे इतनी कृपा तुम्हारी हम पे हो जाए।
किसी का नाम लूँ जुबा पे तुम्हारा नाम आये ॥
वो दिन भी आये तेरे वृन्दावन आयें हम तुम्हारे चरणों में अपने सर को झुकाएं हम
ब्रज गलिओं में झूमे नाचे गायें हम, मेरी सारी उम्र वृन्दावन में तमाम हो जाए॥
वृन्दावन के वृक्ष को मर्म ना जाने कोई।
डारडार और पात पात में श्री श्री राधे राधे होए ॥
अरमान मेरे दिल का मिटा क्यूँ नहीं देती, सरकार वृन्दावन में बुला क्यूँ नहीं लेती।
दीदार भी होता रहे हर वक्त बार बार चरणों में अपने हमको बिठा क्यूँ नहीं लेती ॥
श्री वृन्दावन वास मिले, अब यही हमारी आशा है।
यमुना तट छाव कुंजन की जहाँ रसिकों का वासा है।
सेवा कुण मनोहर निधि वन, जहाँ इक रस बारो मासा है।
ललिता किशोर अब यह दिल बस उस युगल रूप का प्यासा है।
मैं तो जाई वृन्दावन धाम किशोरी तेरे चरनन में।
किशोरी तेरे चरनन में श्री राधे तेरे चरनन में
ब्रिज वृन्दावन की महारानी, मुक्ति भी यहाँ भारती पानी।
तेरे चन पड़े चारो धाम, किशोरी तेरे चरनन में ॥
करो कृपा की कोर श्री राधे, दीन जजन की ओर श्री राधे
मेरी विनती है आठो याम किशोरी तेरे चरनन में ॥
बांके ठाकुर की ठकुरानी वृन्दावन जिन की राजधानी
तेरे चरण दबवात श्याम, किशोरी तेरे चरनन में ॥
मुझे बनो लो अपनी दासी चाहत नित ही महल खवासी।
मुझे और ना जग से काम, किशोरी तेरे चरण में ॥
किशोरी इस से बड़ कर आरजू ए-दिल नहीं कोई
तुम्हारा नाम है बस दूसरा साहिल नहीं कोई।
तुम्हारी याद में मेरी सुबहो श्याम हो जाए॥
यह तो बता दो बरसाने वाली में कैसे तुम्हारी लगन छोड़ दूंगा।
तेरी दया पर यह जीवन है मेरा मैं कैसे तुम्हारी शरण छोड़ दूंगा ॥
ना पूछो किये मैंने अपराध क्या क्या कही यह जमीन आसमा हिल ना जाये।
जब तक श्री राधा रानी शमा ना करोगी, मैं कैसे तुम्हारे चरण छोड़ दूंगा ॥
बहुत ठोकरे खा चूका जिन्दगी में तमन्ना तुम्हारे दीदार की है।
जब तक श्री राधा रानी दर्शा ना दोगी में कैसे तुम्हारा भजन छोड़ दूंगा ॥
तारो ना तारो मर्जी तुम्हारी, लेकिन मेरी आखरी बात सुन लो
मुझ को श्री राधा रानी जो दर से हटाया, तुम्हारे ही दर पे में दम तोड़ दूंगा।
मरना हो तो मैं मरू, श्री राधे के द्वार,
कभी तो लाड़ली पूछेगी, यह कौन पदी ओ दरबार
आते बोलो, राधे राधे जाते बोलो, राधे राधे
उठते बोलो, राधे राधे, सोते बोल, राधे राधे
हस्ते बोल, राधे राधे, रोते बोलों, राधे राधे ॥