Top Krishna Bhajan Lyrics in Hindi || ढोलक पर कृष्ण जी के भजन लिरिक्स (2023)

 

krishna-bhajan-lyrics-in-hindi
Krishna Bhajan Lyrics in Hindi

Krishna Bhajan Lyrics, जो अक्सर विभिन्न भाषाओं में लिखे जाते हैं, हमने आज ईश ब्लॉग पोस्ट में भगवान कृष्ण के आराधना और प्रेम के कुछ Best Krishna Bhajan Lyrics दीय हैं। आप इन को पढ़े केर गा सकते है.

जब हम Krishna Bhajan गाते या सुनते हैं तो हम एक  अलग भक्ति की दुनिया में खोजाते हैं। ये छंद भौतिक दुनिया और आध्यात्मिक प्रतिबिंब के बीच एक कड़ी के रूप में काम करते हैं, जिससे दिव्य के साथ घनिष्ठ संबंध स्थापित होता है। ये गीत केवल संगीत रचनाओं के बजाय आध्यात्मिक आदर्शों का प्रतिनिधित्व करते हैं। 


Reed More ⤵️

~> Krishna Bhajan Lyrics: श्री कृष्ण भगवान के 11 लोकप्रिय भजन

~> Krishna Bhajans Lyrics 


Krishna Bhajan Lyrics in Hindi, कृष्ण जी के भजन लिरिक्स


1. आज तुम्हे कहती है रुक्मण रानी


आज तुम्हे कहती है रुक्मण रानी,

आवीं कुण्डला वालेया, आवीं हारा वालेया ॥कृष्णा॥


पिता मेरे ने मन मे विचारा, वर ले रुक्मण श्याम प्यारा |

भाई मेरे ने जुलम कमाया, शिशुपाल वेआवन आ गया ॥कृष्णा॥


रुक्मण रानी लिख रही पाती, श्याम सुन्दर मेरे बन जाओ साथी |

दासी तेरी अरज गुजरे, शिशुपाल वेआवन आ गया ॥कृष्णा॥


विप्र तुर पड़े रात बाराती, जा मोहन को दीनी पाती |

पाती पड़ कर ला ली छाती, और रथ को खूब सजा लिया ॥कृष्णा॥


मोहन तुर पड़े सुबह सवेरे, जा मन्दिर मे ला लाये डेरे |

रुक्मण आई करने पूजा, बाजु पकड़ रथ मे बिठा लिया ॥कृष्णा॥



2. हे री मैं तो प्रेम-दिवानी मेरो दरद न जाणै कोय।


हे री मैं तो प्रेम-दिवानी मेरो दरद न जाणै कोय।

दरद की मारी बन बन डोलूं बैद मिल्यो नही कोई॥कृष्णा॥


ना मैं जानू आरती वन्दन, ना पूजा की रीत।

लिए री मैंने दो नैनो के दीपक लिए संजोये॥कृष्णा॥


घायल की गति घायल जाणै, जो कोई घायल होय।

जौहरि की गति जौहरी जाणै की जिन जौहर होय॥कृष्णा॥


सूली ऊपर सेज हमारी, सोवण किस बिध होय।

गगन मंडल पर सेज पिया की, मिलणा किस बिध होय॥कृष्णा॥


दरद की मारी बन-बन डोलूं बैद मिल्या नहिं कोय।

मीरा की प्रभु पीर मिटेगी जद बैद सांवरिया होय॥कृष्णा॥



3. बनवारी रे, जीने का सहारा तेरा नाम रे


बनवारी रे, जीने का सहारा तेरा नाम रे

मुझे दुनिया वालों से क्या काम रे ॥कृष्णा॥


झूठी दुनिया, झूठे बंधन, झूठी है ये माया |

झूठा साँस का आना जाना, झूठी है ये काया ॥कृष्णा॥

यहाँ साँचा तेरा नाम रे…


रंग में तेरे रंग गयी गिरिधर, छोड़ दिया जग सारा

बन गयी तेरे प्रेम के जोगी, ले के मन एकतारा

मुझे प्यारा तेरा धाम रे, बनवारी रे …॥कृष्णा॥


दर्शन तेरा जिस दिन पाऊँ, हर चिन्ता मिट जाये

जीवन मेरा इन चरणों में, आस की ज्योत जगाये

मेरी बाँहें पकड़ लो श्याम रे, बनवारी रे…॥कृष्णा॥



4. दर्शन दो घनश्याम नाथ मोरी, अँखियाँ प्यासी रे |


दर्शन दो घनश्याम नाथ मोरी, अँखियाँ प्यासी रे |

मन मंदिर की जोत जगा दो, घाट घाट वासी रे ॥कृष्णा॥


मंदिर मंदिर मूरत तेरी, फिर भी न दीखे सूरत तेरी |

युग बीते ना आई मिलन की पूरनमासी रे ॥कृष्णा॥


द्वार दया का जब तू खोले, पंचम सुर में गूंगा बोले |

अंधा देखे लंगड़ा चल कर पँहुचे काशी रे ॥कृष्णा॥


पानी पी कर प्यास बुझाऊँ, नैनन को कैसे समजाऊँ |

आँख मिचौली छोड़ो अब तो मन के वासी रे ॥कृष्णा॥


निबर्ल के बल धन निधर्न के, तुम रखवाले भक्त जनों के |

तेरे भजन में सब सुख़ पाऊं, मिटे उदासी रे ॥कृष्णा॥


नाम जपे पर तुझे ना जाने, उनको भी तू अपना माने |

तेरी दया का अंत नहीं है, हे दुःख नाशी रे ॥कृष्णा॥


आज फैसला तेरे द्वार पर, मेरी जीत है तेरी हार पर |

हर जीत है तेरी मैं तो, चरण उपासी रे ॥कृष्णा॥


द्वार खडा कब से मतवाला, मांगे तुम से हार तुम्हारी |

नरसी की ये बिनती सुनलो, भक्त विलासी रे ॥कृष्णा॥


लाज ना लुट जाए प्रभु तेरी, नाथ करो ना दया में देरी |

तिन लोक छोड़ कर आओ, गंगा निवासी रे ॥कृष्णा॥



5. यशोमती मैया से बोले नंदलाला


यशोमती मैया से बोले नंदलाला,

राधा क्यूँ गोरी, मैं क्यूँ काला ॥कृष्णा॥


बोली मुस्काती मैया, ललन को बताया,

काली अँधेरी आधी रात को तू आया |

लाडला कन्हीया मेरा काली कमली वाला, इसी लिए काला ॥कृष्णा॥


बोली मुस्काती मैया, सुन मेरे प्यारे,

गोरी गोरी राधिका के नैन कजरारे |

काले नैनो वाली ने ऐसा जादू डाला, इसी लिए काला ॥कृष्णा॥


इतने में राधा प्यारी आई बलखाती,

मैंने क्या जादू डाला, बोली इख्लाती |

मैया कन्हीया तेरा जग से निराला, इसी लिए काला ॥कृष्णा॥



6. सूना सूना लागे बृज का धाम


सूना सूना लागे बृज का धाम,

गोकुल को छोड़ चले रे घन्श्याम ॥कृष्णा॥


यमुना रोए, मधुबन रोए, यमुना रोए, रोए कदम की शय्या,

भर भर नैना रोए रे गवाले, रोये बृज की गईआं |

राह रोक कर रोए मनसुखा, बिशड रहे मोरे श्याम रे ॥कृष्णा॥


बोल सके ना घर के पंशी, असुअन से भरे नैना,

आजा कान्हा, ना ज कान्हा, कूके रे पिंजरे की मैना |

नदिया रोये, गिरिवर रोये, ले कान्हा का नाम रे ॥कृष्णा॥


प्रेम दीवानी राधा रानी, भर नैना में पानी,

सुबक सुबक कहे हाय रे कान्हा, तुने बिरहा की पीर ना जानी |

कैसे कटेगी, तुम बिन साथी जीव की अब श्याम रे ॥कृष्णा॥



7. मीठे रस से भरी रे, राधा रानी लागे


मीठे रस से भरी रे, राधा रानी लागे,

मने कारो कारो जमुनाजी रो पानी लागे ॥कृष्णा॥


यमुना मैया कारी कारी राधा गोरी गोरी |

वृन्दावन में धूम मचावे बरसाना री छोरी |

व्रज्धाम राधाजू की रजधानी लागे ॥कृष्णा॥


कान्हा नित मुरली मे टेरे सुमरे बरम बार |

कोटिन रूप धरे मनमोहन, तऊ ना पावे पार |

रूप रंग की छबीली पटरानी लागे ॥कृष्णा॥


ना भावे मने माखन-मिसरी, अब ना कोई मिठाई |

मारी जीबड़या ने भावे अब तो राधा नाम मलाई |

वृषभानु की लाली तो गुड़धानी लागे ॥कृष्णा॥


राधा राधा नाम रटत है जो नर आठों याम |

तिनकी बाधा दूर करत है राधा राधा नाम |

राधा नाम मे सफल जिंदगानी लागे ॥कृष्णा॥



8. अब तो माधव मोही उभार


अब तो माधव मोही उभार |

दिवस बीते रैन बीती, बार बार पुकार ॥कृष्णा॥


नाव है मझधार भगवान्, तीर कैसे पाए,

घिरी है घनघोर बदली पार कौन लगाये ॥कृष्णा॥


काम क्रोध समेत तृष्णा, रही पल छिन घेर,

नाथ दीनानाथ कृष्णा मत लगाओ देर ॥कृष्णा॥


दौर कर आये बचने द्रोपदी की लाज,

द्वार तेरा छोड़ के किस द्वार जाऊं आज ॥कृष्णा॥




9. मन मोहना बड़े झूठे


मन मोहना बड़े झूठे,
हार के हार नहीं माने ॥कृष्णा॥

बन के खिलाडी पिया,
निकले अनाड़ी |
मोसे बईमानी की,
मुझ से ही रूठे ॥कृष्णा॥

तुम्हारी यह बंसी कहना,
बनी गल फंसी |
तान सूना के मेरा,
तन मन लूटे ॥कृष्णा॥



10. दर्शन देना प्राण प्यारे


दर्शन देना प्राण प्यारे |
नंदलाला मेरे नैनो के प्यारे ॥कृष्णा॥

दीनानाथ दयाल सकल गुण,
नवकिशोर सुन्दर मुख वारे ॥कृष्णा॥

मनमोहन मन रुक्तल रोक्यो,
दर्शन की चित चाह हमारे ॥कृष्णा॥

रसिक खुशाल मिलन की आशा,
निसदिन सुमरण ध्यान लगा रे ॥कृष्णा॥



11. तुम राधे बनो श्याम


तुम राधे बनो श्याम |
सब देखेंगीं बृज बाम ॥कृष्णा॥

मेरो कहा तुम एको नहीं मानत |
आज पड़ो रे मोसे काम ॥कृष्णा॥

सब सखियन मिली नाच नाचावो |
यह है बृज घन श्याम ॥कृष्णा॥



12. मन्दिर मे रहते हो भगवन


मन्दिर मे रहते हो भगवन, कभी बाहर भी आया जाया करो ॥कृष्णा॥
मैं रोज़ तेरे तेरे दर आता हूँ, कभी तुम भी मेरे घर आया करो ॥कृष्णा॥

मै तेरे दर का योगी हूँ,
हुआ तेरे बिना वियोगी हूँ |
तेरी याद मे आसूं गिरते हैं,
इतना ना मुझे तद्पाया करो ॥कृष्णा॥

आते क्यों मेरे नजदीक नहीं,
इतना तो सताना ठीक नहीं |
मैं दिल से तुमको चाहता हूँ,
कभी तुम भी मुझे अपनाया करो ॥कृष्णा॥

मैं दीन हूँ, दीनानाथ हो तुम,
सुख़ दुःख मे सब के साथ हो तुम |
मिलने की चाह खामोश करें,
कभी तुम भी मिला-मिलाया करो ॥कृष्णा॥



13. कोई श्याम सुन्दर से कहदो यह जाके


कोई श्याम सुन्दर से कहदो यह जाके,
भुला क्यों दिया हमें, अपना बना के ॥कृष्णा॥

अभी मैंने तुमको निहारा नहीं है,
तुम्हारे सिवा कोई हमारा नहीं है |
चले क्यों गए श्याम दीवाना बना के,
भुला क्यों दिया हमें, अपना बना के ॥कृष्णा॥

अभी मेरी आखों मे आसूँ भारे है,
जखम मेरे दिल के अभी भी हरे हैं |
चले क्यों गए श्याम बंसी बजा के,
भुला क्यों दिया हमें, अपना बना के ॥कृष्णा॥

अगर तुम ना आये तो दिल क्या करेगा ,
तुम्हारे लिए ही तड़पता रहेगा |
निभाना नहीं था तो पहले तो ही कहते,
भुझाते हो क्यों आग दिल मे लगा के ॥कृष्णा॥



14. मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है।


मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है।
 करते हो तुम कन्हैया , मेरा नाम हो रहा है।।कृष्णा।।

पतवार के बिना  ही, मेरी नाव चल रही है।
हैरान है जमाना, मंजिल भी मिल रही है।
 करता नही में कुछ भी, सब काम हो रहा है।।कृष्णा।।

तुम साथ हो जो मेरे, किस  चीज की कमी है।
कीसी और चीज की अब, दरकार ही नही है।
 तेरे साथ से गुलाम अब, गुलफाम हो रहा है।।कृष्णा।।

में तो  नहीं हूं काबिल, तेरा पार कैसे पाऊ।
टू टी हुयी वाणी से, गुणगान कैसे गाऊ।
 तेरी प्रेरणा से ही सब, ये कमाल हो रहा हैं।।कृष्णा।।



Best 10 krishna bhajan lyrics, कृष्ण जी के भजन लिरिक्स




संक्षेप में, Krishna Bhajan Lyrics, एक गहरा आत्मसुख प्रदान करने के अलावा आध्यात्मिक विकास और धार्मिक भक्ति के लिए आवश्यक हैं। राधा-कृष्ण के भजन लिखे हुए, ढोलक पर कृष्ण जी के भजन लिरिक्स, कृष्ण भजन List, कृष्ण भजन हिंदी, लिखे हुए भजन दिखाओ, पुराने भजन लिरिक्स, कृष्ण भजन लिरिक्स इन हिंदी PDF, नाचने वाले भजन लिरिक्स, राधा कृष्ण के न्यू भजन, कृष्ण भजन हिंदी में लिखित, अच्छे अच्छे भजन, पुराने भजन, सुबह – सुबह के कृष्ण भजन, नई भजन लिरिक्स, श्याम , krishna bhajan lyrics hindi, radha krishna bhajan lyrics, radhe krishna bhajan lyrics in hindi, shri krishna bhajan lyrics, krishna bhajan lyrics gujarati, krishna bhajan lyrics in gujarati, krishna bhajan lyrics in hindi pdf, krishna bhajan lyrics in english, ravi raj krishna bhajan lyrics
Next Post Previous Post